बीजापुर

बीजापुर में पहली बार महिला आयोग अध्यक्ष द्वारा पीडि़तों की सुनवाई
19-Sep-2022 8:15 PM
बीजापुर में पहली बार महिला आयोग अध्यक्ष द्वारा पीडि़तों की सुनवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 19 सितंबर।
बीजापुर जिले में प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई हेतु  20 सितंबर को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष श्रीमती   किरणयमी नायक तथा सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा व अर्चना उपाध्याय द्वारा जिले में महिलाओं के उत्पीडऩ से संबंधित प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रात 11:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जाना है। सुनवाई व्यवस्था  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूर्ण कर लिया गया है।

यह पहली बार है कि आयोग द्वारा पीडि़तों के स्थान पर उपस्थित होकर ही न्याय दिलाने के कार्य किया जावेगा जिला बीजापुर में कुल 3 प्रकरण है जिस पर 20 सितंबर को सुनवाई होना है पहला प्रकरण कार्यस्थल पर प्रताडऩा के संबंध पर है दूसरा व तीसरा प्रकरण मानसिक प्रताडऩा को लेकर है जिस पर सुनवाई किया जाना है। महिला आयोग के इस पहल से शासन के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा और वंचित शोषित पीडि़त महिलाओं उचित न्याय मिलेगी।


अन्य पोस्ट