बीजापुर

तेलंगाना से पकड़े गए 2 फरार नक्सली, कई वारदातों में रहे शामिल
09-Sep-2022 9:39 PM
 तेलंगाना से पकड़े गए 2 फरार नक्सली, कई वारदातों में रहे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 9 सितंबर। कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने के बाद लंबे समय से फरार चल रहे नक्सलियों को बीजापुर पुलिस ने पड़ोसी राज्य तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया हैं। ये नक्सली वहां नाम बदलकर रह रहे थे। दोनों नक्सलियों को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया हैं।

जिले के अंतिम छोर पर बसे पामेड़ इलाके में बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम देने के बाद फरार नक्सली माड़वी देवा तेलंगाना के दक्षिण गोदावरी जिले के थाना कुकनूर के गांव लंकापल्ली गांव में नाम बदलकर रह रहा था। जिसे पामेड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं कोबरा 204 की सूचना पर धरमावरम में ग्रामीण के घर से लूट की घटना में शामिल रही महिला नक्सली काका लच्छी निवासी धर्ममावरम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। लच्छी भी लंबे से नाम बदलकर पड़ोसी राज्य के वद्दीपेटा उंजापल्ली थाना चेरला में रह रही थी। पुलिस ने सूचना पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया हैं। लच्छी के विरुद्ध पामेड़ थाना में 1 स्थाई वारंट लंबित हैं।

इन वारदातों में शामिल रहा देवा

नक्सली माड़वी देवा ने कई बड़े  वारदातों को अंजाम दिया था। वर्ष 2004 में पामेड स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की छावनी पर हमला, तोंग गुड़ा और तिपापुरम के बीच पुलिस पार्टी को नुकसान की नियत से ब्लास्ट करने, 2005 में पामेड़ थाना पर फायरिंग, तोंगगुड़ा नाला के पास बम लगाने, पामेड़ से 3 किमी की दूरी पर निकली पुलिस पार्टी को निशाना बनाते आईईडी ब्लास्ट करने जैसी बड़ी घटनाओं में वह शामिल था. माड़वी के खिलाफ थाना पामेड़ में 9 स्थाई वारंट लंबित है।


अन्य पोस्ट