बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 5 सितंबर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बीजापुर की पहल पर आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर जिले के सहायक शिक्षकों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
शिक्षक दिवस पर जिले में पहली बार सहायक शिक्षक फेडरेशन के संगठन की पहल पर एकजुटता व मानवता का परिचय देते हुए व अन्य शिक्षक संगठन को प्रेरित करने रक्त दान के इच्छुक सहायक शिक्षको ने जिला अस्पताल पहुँच कर स्वेच्छा से रक्त दान किया।
जिले में पहली बार किसी शिक्षक संगठन ने शिक्षक दिवस पर रक्त दान करने की पहल की जिससे और भी कई शिक्षक संगठन रक्त दान हेतु प्रेरित हो सके।
रक्त दाता में प्रमुख रूप से बाबूलाल गांधरला,राजेन्द्र ठाकुर, पुरषोत्तम झाड़ी,गोपाल पांडे,मोहसिन खान,रमेश कारम,महेश शेट्टी, राजन्ना अनाकारी, प्रदीप साहनी, प्रेमलाल नक्का, कृष्ण मुर्ति ककेम, राजेश मिश्रा ने रक्त दान किया।
रक्त दान शिविर में प्रमुख रूप से सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन जिला बीजापुर व नरवेद सिंह जिला संगठन आयुक्त(भारत स्काउट/ गाइड), संतोषी कावरे, ओमप्रकाश झाड़ी, पवन जैन,प्रेम आइला,प्रेम सागर,रमेश कट्टम का सहयोग रहा।