बीजापुर

सहायक शिक्षक फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
05-Sep-2022 9:35 PM
सहायक शिक्षक फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बीजापुर, 5 सितंबर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय निर्देशानुसार बीजापुर जिला ईकाई द्वारा सोमवार को शिक्षक दिवस पर वेतन विसंगति दूर करने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि भूपेश बघेल सरकार ने चुनाव के समय जनघोषणा पत्र में वादा किया था कि यदि हमारी सरकार सत्ता में आती है तो प्रदेश के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को शीघ्र ही दूर करेंगे, लेकिन साढ़े तीन साल बीत जाने के बावजूद भी सरकार वेतन विसंगति दूर नहीं कर पाई।

सरकार ने वेतन विसंगति दूर करने हेतु एक कमेटी गठित किया था।जिसका कार्यकाल एक वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक सरकार को रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। साथ ही वेतन विसंगति को दूर करने के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले पूर्व में राजधानी रायपुर में 18 दिन का ऐतिहासिक हड़ताल हुआ था।इस समय भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वेतन विसंगति को दूर करने का आश्वासन दिया था।इस ओर ध्यान आकृष्ट करने आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया।

आज 5 सितम्बर को सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन ने संगठन का विस्तार करते हुए कुछ पदों पर नए लोगो को शामिल किया गया।जिसमे जिला सचिव सुशील हेमला,जिला संगठन मंत्री राजन्ना अनकारी,जिला कोषाध्यक्ष मोहसिन खान व कार्यकारिणी सदस्य में कमलेश जुर्री,अरकेश परतागीरी,रमेश कारम,आर.पवन  को शामिल कर संगठन का विस्तार किया गया।

 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा, पुरषोत्तम झाड़ी,गोपाल पाण्डे, राजन्ना अनाकारी,महेश शेट्टी, कमल नारायण कुंजाम,शांति लाल वर्मा,शेखर अप्पाजी राव,महेश यालम व अन्य शिक्षक साथी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट