बीजापुर

पूर्व मंत्री ने विधायक व प्रशासन पर साधा निशाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 5 सितंबर। युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह द्वारा स्टाप डैम मरम्मत के नाम पर किये गये घोटाले के आरोप के बाद बीजापुर की राजनीति गरमा गई है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा भी मुखर हो गई है। वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने भ्रष्टाचार को लेकर स्थानीय विधायक व प्रशासन पर निशाना साधते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाये हैं।
यहां प्रेस क्लब भवन में आयोजित पत्रवार्ता में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने आरोप लगाया गया कि बीजापुर जिले में पंचायत व अन्य कार्यों की राशि विधायक व कांग्रेस नेताओं के फंड में जा रही हैं। शिकायत के बावजूद प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। गागड़ा ने विधायक व प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये हैं। उनका कहना था कि जो आरोप पहले विभिन्न माध्यमों से भाजपा लगा रही थी। अब वही आरोप उनके ही युवा आयोग के सदस्य ने अपने विधायक पर लगाया हैं।
उन्होंने कहा कि विधायक निधि के कार्यों में भी विधायक निधि मद के पैसे का दोहन हो रहा है। प्रशासन से कई बार भ्रष्टाचार को लेकर मौखिक शिकायतें की गई है, लेकिन अब तक न कोई जांच हुई और न ही कोई कार्रवाई। जिले में सारे नियमों को दरकिनार कर बिना निविदा के कार्य कराया जा रहा है।
गागड़ा ने आरोप लगाया है कि जल संसाधन विभाग एक माह में बरसात में तालाब का काम पूरा कराती हैं। उन्होंने कहा कि शिकायतों के बाद भी कार्रवाई न होना यहां न्याय की उम्मीद करना बेईमानी हैं।
उन्होंने पंचायत और डीएमएफ मद की राशि का दुरुपयोग को लेकर डीओपीटी, पीएमओ व केंद्रीय पंचायत मंत्री से शिकायत कर न्यायालय जाने की बात कही हैं। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने कहा कि डीएमएफ व मनरेगा के पचास पचास फीसदी हिस्सेदारी से जिले के भोपालपटनम ब्लाक के 13 ग्रामों में स्टाप डैम मरम्मतीकरण के नाम पर जल संसाधन विभाग ने बगैर काम के 18 लाख 61 हजार 430 रुपये का आहरण कर लिया ।
उन्होंने बताया कि इसकी जांच के लिए भाजपा की ओर से आठ सदस्यायी जांच दल का गठन किया गया हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर पार्टी न्यायालय के शरण मे जाकर कार्रवाई की मांग करेगी। पत्रवार्ता के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता जी वेंकट, जिला महांमत्री सत्येंद्र सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।
ये है जांच के सदस्य
भोपालपटनम ब्लाक 13 ग्रामों में जल संसाधन विभाग द्वारा स्टाप डैम मरम्मत के नाम किये गए भ्रष्टाचार की हकीकत जानने भाजपा ने आठ सदस्यायी जांच दल का गठन किया है। जिसमें सत्येंद्र सिंह ठाकुर, लवकुमार रायडू, फूलचन्द गागड़ा, जया देवी चिडेम, यालम वेंकट, राकेश केतारप, रिंकी परस्ते व रंजना उद्दे शामिल हैं।