बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 4 सितंबर। डीए व एचआरए की मांग को लेकर कर्मचारी अधिकरी फेडरेशन की 22 अगस्त से चली रही अनिश्चितकालीन हड़ताल कैबिनेट मंत्री के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया है।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बीजापुर जिला इकाई ने बयान जारी कर बताया है कि उनका आंदोलन अभी समाप्त नहीं हुआ है। सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रवक्ता रविन्द्र चौबे के आश्वासन के बाद फिलहाल इसे स्थगित किया गया हैं। मंत्री ने फेडरेशन को आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों पर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार कर रही हैं। मंत्री ने पत्रकारवार्ता में कहा कि है अधिकांश मांगों पर सहमति बन चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि राज्योत्सव या दीपावली पर 6 प्रतिशत डीए के साथ डीए की एटियर्स राशि जीपीएफ में जमा की जाएगी तथा एचआरए के लिए कमेटी के गठन करने के आधार पर हड़ताल स्थगित की गई है।
फेडरेशन ने जारी बयान में बताया कि समय समय पर फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारी सरकार से वार्ता करते रहेंगे। वादा पूरा नहीं होने की स्थिति में कभी भी हड़ताल किया जा सकता है।
फेडरेशन पदाधिकारी केडी राय, जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर खान, महेश शेट्टी, लोकेश रेड्डी, गनपत गुरला, श्रीनिवास मरकेला, वीरा राजा बाबू, मनोज कडमूल, यामिनी बंजारे, रेशमा गोड्डे, संगीता उप्पल, रागिनी देवांगन, ए सुधारक, राजेन्द्र, बालेन्द्र, अरविंद कोर्राम, केआर कश्यप, शंकर लाल कतलाम, बेमर सिंह नाग, रविन्द्र झाड़ी, अनिल झाड़ी, रमेश मढ़ी, राजेन्द्र बुरका, कमल सिंह कोर्राम, मोहन सिंह, वेंकट राजू, व सचिव कैलाश रामटेके ने आंदोलन में समर्थन के लिए राजनीतिक दलों व मीडिया का आभार व्यक्त किया हैं। कैलाश रामटेके ने बताया कि आगामी 6 सितंबर को होने वाली केबिनेट की बैठक पर फेडरेशन की नजर होगी।