बीजापुर

बीजापुर ब्लाक का हुआ पुर्नगठन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 1 सितंबर। तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ बीजापुर का पुर्नगठन किया गया, जिसमें बृजलाल पुजारी को बीजापुर ब्लाक का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
यहां विगत 11 दिनों से डीए व गृहभाड़ा भत्ता की मांग को लेकर बेमियादी आंदोलन पर बैठे कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सैकड़ों कर्मचारियों की मौजूदगी व तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष व फेडरेशन अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर खान के मार्गदर्शन एवं तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बीराराजा बाबू की उपथिति में बीजापुर ब्लाक इकाई का पुर्नगठन करते हुए तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ बीजापुर ब्लाक अध्यक्ष के पद पर बृजलाल पुजारी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया हैं। साथ ही डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ से भोलाराव भट्ट उपाध्यक्ष, पटवारी संघ से रविन्द्र पुजारी सचिव, वन कर्मचारी संघ सोनाधर मांझी कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किये गये हैं।
वही संघ में महिला शक्ति को मजबूत करने के लिए जिला उपाध्यक्ष पद के लिए आईसीडीएस की पर्यवेक्षिका श्रीमती प्रियंका देहारी व ब्लाक उपाध्यक्ष पटवारी श्रीमती रेणुका नेताम को सर्व सम्मति से चुना गया हैं।
इस अवसर पर नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष बृजलाल पुजारी ने संगठन के प्रति समर्पित भाव से काम करने की बात कही हैं। ज्ञात हो कि जिलाध्यक्ष बनने के बाद बीराराजा बाबू ने गुरुवार को बीजापुर से ब्लाकों के गठन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी हैं। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भैरमगढ़ उसूर व भोपालपटनम ब्लाक का भी गठन कर दिया जाएगा। नवनियुक्त पदाधिकारियों को कर्मचारियों ने बधाई दी हैं।