बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 27 अगस्त। जिले के सीमावर्ती भोपालपटनम वन परिक्षेत्र में अवैध सागौन तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात वन अमले ने तारलागुड़ा से सागौन से भरी एक पिकअप वाहन को पकड़ा है, पर वाहन चालक व उसमें सवार अन्य लोग वन अमले के हाथ नहीं लग सके।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर वनमंडल के सीमावर्ती भोपालपटनम वन परिक्षेत्र के तारलागुड़ा फारेस्ट नाका से शुक्रवार की रात गश्त के दौरान वन अमले ने अंतरराज्यीय तस्करी करते सागौन लकड़ी से भरी एक पिकअप वाहन को पकड़ा। हालांकि वाहन चालक व अन्य लोग भाग निकलने में कामयाब हो गये।
फारेस्ट सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए सागौन लकड़ी की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए वाहन को भोपालपटनम डिपो लाया गया है।
बताया गया है कि भोपालपटनम से यह वाहन सागौन भरकर तेलंगाना की ओर जा रही थी। वाहन में नंबर अंकित नहीं है। उसमें महज एपी लिखा हुआ हैं।
हर बार सागौन की तस्करी के लिए चर्चा में रहने वाला भोपालपटनम वनपरिक्षेत्र तेलंगाना, आंध्र व महाराष्ट्र का सीमावर्ती क्षेत्र हैं। इस वजह से जंगलों को बेख़ौफ़ काटकर सागौन की अन्तरराज्यीय तस्करी की जा रही है। वर्षों से इस क्षेत्र में जंगलों की अवैध कटाई होती आ रही है। ज्ञात हो कि पखवाड़े भर पहले भोपालपटनम में सरकारी वाहन से सागौन चिरान परिवहन करते वेटनरी अधिकारी पकड़ा गया था। मामले के तूल पकडऩे के बाद विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया हैं।