बीजापुर

बीजापुर, 23 अगस्त। मंगलवार को ग्राम पंचायत ईटपाल के जैतालूर के गौठान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन युवा कांग्रेस ने श्रमिकों के साथ केक काटकर मनाया, वहीं युवा कांग्रेसियों ने बच्चों को काफी व पेन का वितरण भी किया।
बीजापुर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष एजाज सिद्दीकी व मनोज अवलम के नेतृत्व में युवा काग्रेसियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर जैतालूर गौठान में श्रमिकों के साथ मिलकर केक काटकर सभी को बधाई दी। साथ ही यहां बच्चों को कॉपी व कलम का वितरण किया, वहीं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी युवा कांग्रेसियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया।
इस दौरान नगर पालिका परिषद बीजापुर की पार्षद सोनमती ताती, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहम्मद एजाज अहमद सिद्दीकी, मनोज अवलम मुन्ना कुरसम, विनोद तालुकदार, मचा रामबाबू विनोद बढ़दी, बाबू हरिश आदि मौजूद थे।