बीजापुर

सरकारी गाड़ी से सागौन तस्करी करते पकड़ाए थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 22 अगस्त। भोपालपटनम से सरकारी गाड़ी में सागौन की अवैध तस्करी करते पकड़ाए उपसंचालक पशु चिकित्सक सेवाएं को विभाग के अवर सचिव निलंबित कर दिया हैं। निलंबन अवधि में उपसंचालक का मुख्यालय संयुक्त संचालक जगदलपुर कार्यालय निर्धारित किया गया है।
ज्ञात हो कि वन विभाग ने पशु चिकित्सा सेवाएं बीजापुर के उपसंचालक लल्लन सिंह को सरकारी गाड़ी में अवैध सागौन परिवहन करते पकड़ा था। वन विभाग ने वन अपराध प्रकरण 9712/ 16 के तहत 31 जुलाई को दर्ज होने से पशु धन विकास विभाग के अवर सचिव ने डॉ. लल्लन सिंह को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम - 1966 के नियम -9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में डॉ. सिंह का मुख्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जगदलपुर निर्धारित किया गया है।