बीजापुर

फेडरेशन की आज से बेमियादी हड़ताल शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 22 अगस्त। प्रांतीय आव्हान पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सोमवार से बेमियादी हड़ताल की शुरुआत कर दी है। बीजापुर में हड़तालियों को भाजपा के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने अपना समर्थन देकर उनकी मांगों को जायज बताया है।
कलम रख, मशाल उठा के तहत अपनी दो सूत्रीय मांगों लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर जिले के कर्मचारी अधिकारी सोमवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले गये हैं। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता तथा सातवें वेतन में गृहभाड़ा भत्ता को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन जिला मुख्यालय सहित भैरमगढ़, भोपालपटनम व उसूर ब्लॉक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है, वहीं अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हड़तालियों के धरना स्थल पहुंच कर पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने उन्हें अपना समर्थन दिया।
धरना स्थल पहुंचे गागड़ा ने कहा कि जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी, तब भूपेश बघेल ने हड़ताल करने वाले अधिकारी कर्मचारियों से कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो अधिकारी कर्मचारियों को रोड़ में उतरना नहीं पड़ेगा और हड़ताल करने का मौका नहीं मिलेगा। आज कांग्रेस की सरकार बनते ही झूठ बोलकर ठगने का काम कर रहे है। इतना ही नहीं गागड़ा ने कहा कि शर्म की बात यह है कि हड़ताल में उतर रहे अधिकारी कर्मचारी के संगठन वालों को धमकी दी जा रही है और मीडिया के माध्यम से भी धमकी दे रहे हैं।