बीजापुर

विधायक ने दिखाई संवेदनशीलता, अनाथ बच्चों के घर पहुंचकर मदद का दिया आश्वासन
19-Aug-2022 9:41 PM
विधायक ने दिखाई संवेदनशीलता, अनाथ बच्चों के घर पहुंचकर मदद का दिया आश्वासन

  आवास, शिक्षा सहित विभिन्न मांगों पर दी सहमति   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 19 अगस्त।
विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से बीजापुर से लगभग 15 किलोमीटर दूर पापनपाल में 5 अनाथ बच्चों की समस्याओं को दिखाया गया। उनके माता-पिता नहीं है, न ही रोजगार के साधन है, यहां तक उनका एक छोटा सा घर था, वह भी बारिश के कारण गिर गया। इसकी खबर लगने पर क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पीडि़त बच्चों से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत होकर त्वरित आवास स्वीकृत करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिए। साथ बच्चों की शिक्षा व उनके रोजगार के बारे में जानकारी ली। जनपद सीईओ को आजिविका योजना के तहत राशि प्रदाय करने को कहा।
 
एक बच्ची 12वीं उत्तीर्ण हो चुकी है और वह नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहती है। उसे प्रवेश दिलाने नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। विधायक मंडावी ने हरसंभव मदद करने की बात कही है। विधायक ने किसी भी समस्या पर व्यक्तिगत रूप से संपर्क करने अपना मोबाईल नंबर दिया। इस दौरान बच्चों के दैनिक जरूरतों की सामान कपड़ा, कंबल, राशन सामान दिया गया।

विधायक ने सीईओ, सरपंच, सचिव को आवश्यक मदद करने के लिए निर्देश देते हुए त्वरित मदद करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष  शंकर कुडिय़म सहित जनप्रतिनिधिगण सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर पवन कुमार प्रेमी, जनपद सीईओ फागेश सिन्हा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट