बीजापुर

बीजापुर घाटी में मिला प्रेशर बम, किया निष्क्रिय
12-Aug-2022 8:54 PM
बीजापुर घाटी में मिला प्रेशर बम, किया निष्क्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 12 अगस्त।
बीजापुर घाटी में नक्सलियों द्वारा लगाया गया प्रेशर बम मिला। बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा मौके पर ही उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया गया।

जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत सीआरपीएफ 196 बटालियन घाटी एवं थाना कोतवाली का बल एरिया डॉमिनशन पर निकला था। घाटी के नीचे पगडंडी मार्ग पर नाले को पार करने के स्थान पर माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को निशाना बनाते हुये 2 किग्रा का प्रेशर आईईडी प्लांट किया गया था। जिसे पुलिस पार्टी की सतर्कता और सूझबूझ से बरामद किया गया। बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा मौके पर ही उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया गया।


अन्य पोस्ट