बीजापुर

सरकारी एंबुलेंस से सागौन के अवैध चिरान जब्त, अफसर की भूमिका संदिग्ध
02-Aug-2022 9:37 AM
सरकारी एंबुलेंस से सागौन के अवैध चिरान  जब्त, अफसर की भूमिका संदिग्ध

रालापल्ली से बीजापुर आते भोपालपटनम नाके में वन अमला ने दबिश देकर पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 1 अगस्त।
भोपालपटनम में पशु विभाग की पशु चिकित्सा वाहन से बरामद हुए सागौन के अवैध चिरान का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा हैं। अब इस मामले को लेकर भाजपा ने भी मोर्चा खोल दिया हैं। युवा मोर्चा ने भोपालपटनम क्षेत्र में बढ़ती सागौन की अवैध तस्करी को रोकने व पशु चिकित्सा अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर वनमण्डल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। 

रविवार को भोपालपटनम ब्लॉक के मद्देड़ बफर क्षेत्र के रालापल्ली से बीजापुर की ओर आ रही पशु विभाग की पशु चिकित्सा वाहन से 4 सागौन के अवैध चिरान वन अमले ने जब्त किया है। 

बताया गया है कि वन अमले को सूचना मिली थी कि पशु चिकित्सा वाहन से सागौन चिरान ले जाया जा रहे हैं। वन अमले ने वाहन को रालापल्ली के पास रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन नहीं रुकी। फिर वन अमले ने करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक सागौन ले जा रही वाहन का पीछाकर उसे फारेस्ट नाका में दबोचा लिया।

बताया गया है कि वाहन पशु विभाग के उपसंचालक लल्लू सिंह खुद ही चला रहे थे। जब वन विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ा और उनसे पूछताछ शुरू की गई। वन विभाग के पूछताछ में वेटनरी ऑफिसर ने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया और उन्हें जाने दे दिया गया। भोपालपटनम सामान्य वनमंडल के वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि वाहन चालक ने कबूला है कि यह इमारती लकड़ी उसकी थी।

रेंजर के मुताबिक सरकारी वाहन पर राजसात का नियम नहीं होने के कारण पशु विभाग को पत्राचार कर जुर्माने की राशि वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि वाहन व लकड़ी डिपो में रखी गई है। वहीं प्रभारी डीएफओ ने कहा कि अभी जांच चल रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, वहीं उपसंचालक लल्लन सिंह से बात कर उन्हें फोन लगाया, तो उन्होंने कहा कि वे अभी व्यस्त है। बाद में बात करेंगे।

दूसरी ओर जब पशु चिकित्सा वाहन को जब वन अमले ने पकड़ा था तो उस समय वाहन उपसंचालक स्वयं चला रहे थे।  मामले के तूल पकड़ते दिखने पर वाहन के ड्राइवर ने लकड़ी उसकी होने की बात स्वीकार कर ली। ऐसे में वेटनरी ऑफिसर को बिना कार्रवाई जाने देना कई सवालों को जन्म देता है।  इधर भोपालपटनम क्षेत्र में बढ़ती सागौन की अवैध पर रोक व तस्करी में लिप्त वेटनरी ऑफिसर पर कार्यवाई की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने वनमण्डल कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
 


अन्य पोस्ट