बीजापुर

उफनते नाले में बहे पिता का 15 घंटे बाद मिला शव, बेटा बचकर निकला
24-Jul-2022 2:05 PM
उफनते नाले में बहे पिता का 15 घंटे बाद मिला शव, बेटा बचकर निकला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  24 जुलाई।
कुटरू क्षेत्र में बहने वाले गन्नमनाला को पार करते बहे ग्रामीण का शव 15 घण्टे के बाद सोमनपल्ली व रानीबोदली के बीच मिला। मृत ग्रामीण का शव कुटरू लाया गया है। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।

कुटरू तहसीलदार फनेश्वर सोम ने बताया कि शनिवार की शाम 4 बजे के दरमियान ग्रामीण हूँगाराम कोपा ( 45) अपने 7 वर्षीय पुत्र विशाल को पेट में बांधकर उफनते गन्नम नाला को पार करने की कोशिश कर रहा था। ग्रामीण हूँगाराम की पत्नी ने उसे नाला पार नहीं करने को कहा, लेकिन वह नहीं माना और नदी के तेज बहाव में पिता-पुत्र बहने लगे। विशाल करीब आधा किलोमीटर तक बहकर झाडिय़ों को पकड़ कर बच निकला। लेकिन उसके पिता नदी के तेज बहाव में बहे गये।

तहसीलदार सोम के मुताबिक घटना स्थल से करीब 4 किलोमीटर दूर सोमनपल्ली व रानिबोदली के बीच रविवार की सुबह करीब 7 बजे ग्रामीण हूँगाराम का शव मिला हैं। उन्होंने बताया कि शव कुटरू ले आया गया है। एफआईआर हो गई है। यहां पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट