बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 21 जुलाई। बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मृत 10 व्यक्तियों के वारिसों को 2 करोड़ रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
प्रत्येक मृतक के वारिस को 20 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें मृतक स्व. माड़वी आयतु के वारिस एवं उनकी पत्नी कमली माड़वी, मृतक सारके रमन्ना के वारिस एवं उनकी पत्नी सोमली, मृतक कुंजाम मल्ला के वारिस एवं उनकी माता कुंजाम हिरमें, मृतक स्व. इरपा दिनेश की वारिस एवं उनकी पत्नी जानकी, स्व. इरपा धरमैया की वारिस एवं उसकी पत्नी इरपा भीमे, मृतक स्व. मडक़म सुरेश की वारिस एवं उसकी पत्नी मडक़म सम्मी, मृतक स्व. काका राहूल की वारिस एवं उसकी पत्नी काका लक्ष्मी, मृतका काका अनिता के वारिस एवं उसके पिता काका रामा, मृतक स्व. मडक़ाम रामविलास की वारिस एवं उसकी माता नगम्मा मडक़ाम, मृतक स्व. काका समैया की वारिस एवं पत्नी काका नागी को 20-20 लाख रूपए आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी गई है।