बीजापुर

वेतन विसंगति को ले विधानसभा घेराव की बनी रणनीति
17-Jul-2022 10:38 PM
वेतन विसंगति को ले विधानसभा घेराव की बनी रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 17 जुलाई।
सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई बीजापुर ने वेतन विसंगति को लेकर 22 जुलाई को विधानसभा घेराव करने का ऐलान किया है। बैठक में इसका निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया हैं।
 
सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला ईकाई बीजापुर की  बैठक रविवार को बीआरसी कार्यालय में आहुत की गई। बैठक में चारों ब्लॉक से आये पदाधिकारियों व शिक्षकों ने 22 जुलाई को होने वाले सहायक शिक्षक फेडरेशन की एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को लेकर एक दिवसीय विधानसभा घेराव को लेकर चर्चा की गई।

चर्चा के बाद सभी पदाधिकारियों ने आपस में सलाह मशविरा कर 22 जुलाई को विधानसभा घेराव की रणनीति बनाई, जिसमें जिले से लगभग 40 वाहनों में 250 से 300 शिक्षकों के शामिल होने की संभावना जताई गई है।

ज्ञात हो कि सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन द्वारा इसके पहले भी वेतन विसंगति को लेकर कई बार विधानसभा घेराव व अनिश्चितकालीन आंदोलन के साथ अन्य मंच में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा मांगों को लेकर बार-बार सिर्फ आश्वासन देकर नजरंदाज किया गया। जिसके चलते फ़ेडरेशन आज मजबूर होकर फिर से आंदोलन के लिए बाध्य है।

राज्य शासन द्वारा जारी की गई 9.45 से 4 तक की शाला समय सारिणी को लेकर फ़ेडरेशन ने चर्चा की,जिसमें सभी ने कहा कि ये समय सारणी जनहित व छात्र हित के साथ शिक्षकों के हित में नहीं है। जिले व ब्लाक में  बहुत से शाला ऐसे हैं, जो कि मुख्यालय से 20 से 25 किलोमीटर है जहाँ आने जाने वाले मार्ग पहुँच विहीन है। साथ ही ऐसे शालाओं के पास शिक्षक आवास भी उपलब्ध नहीं है। जिससे कई शिक्षक मुख्यालय से ही आवागमन करते हंै। फेडरेशन ने शासन से 10 से 4 तक की शाला समय सारिणी का समर्थन करते हुए लागू करने की मांग की है।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष पुरषोत्तम झाड़ी,जिला सचिव राजेश मिश्रा, चारो ब्लाक अध्यक्ष,महेश शेट्टी,गोपाल पांडे, रमेश कारम,व मोहसिन खान,रमन झा, सुनील झाड़ी,शांति लाल वर्मा ,दिनेश कोलमूल, राजेन्द्र ठाकुर,लछिन्दर हेमला, बुधराम कोरसा व अन्य शिक्षक-शिक्षकाएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट