बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 15 जुलाई। जिले में हुई मूसलाधार बारिश ने जहां जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं बारिश ने जिले के अंतिम छोर पर स्थित तारलागुड़ा व आसपास के गांव में तबाही मचाई हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग में करीब 8 फीट पानी बह रहा है। नाव के सहारे विधायक-कलेक्टर ने प्रभावितों तक पहुंचकर राहत सामग्री पहुंचाई।
बारिश ने भोपालपटनम ब्लॉक का बुरा हाल कर दिया है। ब्लॉक के कई गांव बाढ़ की चपेट में है। शुक्रवार को चौथे दिन भी तारलागुड़ा रोड बाधित रहा है। नेशनल हाइवे पर आठ से दस फ़ीट पानी भरा हुआ है। देपला, कोण्डामौसम, तारुड, तारलागुडा, चन्दूर सरीके गांव बाढ़ की चपेट में है।
गुरुवार को बाढ़ का पानी चढ़ता हुआ देखकर कोण्डामौसम, कंदला, रामपेटा के ग्रामीण पहाड़ पर चढ़ गए थे। 14 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने इलाके के कई गांव को अपने घेरे में ले लिया है। गांव में चारों तरफ बाढ़ का पानी भरा हुआ है।
तेलंगाना के गोदावरी में पानी बढऩे की वजह से छत्तीसगढ़ के सरहदी इलाके बाढ़ प्रभावित हो गए हंै। हालात यह है कि बाढ़ के पानी ने गांवों को टापू में तब्दील कर दिया है। दर्जनों गांवों का ब्लॉक व जिला मुख्याल से संपर्क टूट गया है। तारलागुड़ा पोटाकेबिन के बच्चों को थाने में सुरक्षित रखा गया है।
स्कूल में पानी भरने से वह रखी सामग्री को दूसरे सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है। गुरुवार को दिन भर बाढ़ का पानी बढ़ता देखकर ग्रामीण दहशत में रहे। शुक्रवार को बादल छंट गए थे, दिन में हल्की धूप-छांव बनी हुई थी।
विधायक के साथ प्रशासन की टीम नाव के जरिए पहुंची तारलागुड़ा
विधायक विक्रम मंडावी, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, जिला पंचायत सीईओ रवि साहू, एसडीएम हेमंत भुआर्य तारलागुडा पहुंचे। कोत्तूर इलाके के गांवों में विधायक अपने दल के साथ आवश्यक खाद्य सामग्री प्लास्टिक टेंट लेकर निकले हंै। साथ ही स्वस्थ्य विभाग की टीम दवाइया लेकर राहत दल के साथ गई हुई है। राहत दल देर शाम तक तारलागुड़ा इलाके में रुका हुआ रहा।
12 घंटे में 1 मीटर घटा इंद्रावती का जलस्तर
चौदह दिनों तक हुई अनवरत बारिश के थमते ही इंद्रावती नदी का जलस्तर भी अब तेजी से घटने लगा है। बारह घंटों के अंतराल में इंद्रावती नदी का जलस्तर 1 मीटर तक घटा है।
शुक्रवार की सुबह 7 बजे तक कि स्थिति में इंद्रावती का जलस्तर 14.300 मीटर रहा। दोपहर 12 बजे यह घटकर 14.060 मीटर पर आ गया, वहीं शाम 6 बजे तक की स्थिति में इंद्रावती नदी का जलस्तर 13.200 मीटर पर आ गया है। बारह घंटों में इंद्रावती का जलस्तर 1 मीटर घटा है।