बीजापुर

संगठन चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक
15-Jul-2022 4:04 PM
संगठन चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम,  15 जुलाई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में दिये गए निर्देशानुसार विधायक निवास बीजापुर में गुरुवार को एआईसीसी द्वारा नियुक्त डीआरओ प्रमोद सिंह सहित बीआरओ शकील अहमद रिजवी, सलीम रजा उस्मानी व दुर्गेश राय की मौजूदगी में बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक आयोजित की गई थी।

बैठक में डीआरओ प्रमोद सिंह ने कहा कि एआईसीसी के द्वारा संगठन चुनाव निर्वाचन की प्रक्रिया लगभग शुरू हो चुकी है। चुनाव प्रक्रिया को धरातल में लाने के लिये सभी ब्लाकों में बीआरओ की नियुक्ति की जा चुकी है, चुनाव संबंधी जो भी आवश्यक जानकारियां है, उन्हें विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि आपसी सामंजस्य के साथ संगठन चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा, जिसमे सभी कांग्रेस जनों की भागीदारी होगी।

बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर ने समस्त कांग्रेस जनों को कहा कि संगठन चुनाव के लिए जो मेम्बर शिप कराई गई है, उसके अंतर्गत आगे संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना है,जिसमे आप सभी की सहभागिता आवश्यक है तथा आप सभी ने जिस मेहनत व लगन के साथ सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई है उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। मैं उम्मीद व आशा करता हूं कि आगे भी पार्टी संगठन के द्वारा दी जाने वाली जवाबदारी और जिम्मेदारियों व दायित्वों का निर्वहन आगे भी इसी तरह पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी ने बीजापुर पधारे संगठन चुनाव के डीआरओ/बीआरओ का बीजापुर विधायक निवास पहुंचने पर उनका स्वागत किया और कहा कि सदस्यता अभियान में जिन जिन लोगों ने संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए, पार्टी संगठन से लोगों को जोडऩे में अहम किरदार निभाया, वह बहुत ही तारीफ के काबिल है और आगे भी इसी तरह अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन करने की आशा व अपेक्षा रखता हूं।
 बैठक में जिलाध्यक्ष सहित विधायक/जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी,सेवादल, युवक कांग्रेस,महिला कांग्रेस,एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी/समन्वय समिति/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों,नगर पालिका/त्रि-स्तरीय पंचायत/सहकारिता क्षेत्र के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट