बीजापुर

भोपालपटनम, 13 जुलाई। जिला खाद्य अधिकारी ने परिवहनकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
ज्ञात हो कि 10 जुलाई को उचित मुल्य दुकान संकनपल्ली एवं पुसगुड़ी का जुलाई आबंटन का खाद्यान्न चावल 217.02 क्विटल, चना 8.84 क्विंटल तथा गुड़ 8.84 क्विंटल प्रदाय केन्द्र बीजापुर से परिवहनकर्ता मनीष सिंह के ट्रक क्रमांक सीजी 17 जीए 1949 में लोड कराकर वाहन चालक द्वारा ग्राम संकनपल्ली ले जाया जा रहा था। किन्तु संकनपल्ली से पूर्व मेटूपल्ली के पहाड़ी नाले को खाद्यान्न से भरा ट्रक पार नहीं कर पायी एवं बारिश के कारण पहाड़ी नाले का जलस्तर बढऩे से ट्रक खाद्यान्न सहित नाले में बह गया। जलस्तर कम होने पर ट्रक में जांच के दौरान 180 बोरी चावल एवं 5 बोरी चना पाया गया, जो पूर्ण रूप से भीगा हुआ है तथा प्रथम दृष्टया खाने योग्य नहीं है।
जिला खाद्य अधिकारी बीजापुर द्वारा इस घटनाक्रम के जिम्मेदार परिवहनकर्ता मनीष सिंह को इस घटना के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है एवं जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को इस घटना से जो पीडीएस राशन सामग्री का नुकसान हुआ है, उक्त सामग्री की क्षतिपूर्ति हेतु परिवहनकर्ता मनीष सिंह के विरूद्ध नियमानुसार उचित कार्रवाई करने एवं उक्त दुकानों में जुलाई के खाद्यान्न सामग्री का समय-सीमा में भण्डारण कराने के निर्देश दिये गये हैं। चंूकि संकनपल्ली पहुंचविहिन क्षेत्र नहीं होने के कारण प्रतिमाह पीडीएस राशन सामग्री का भंडारण उक्त दुकान में किया जाता है, बारिश कम होने एवं नाले का जलस्तर कम होने पर राशनकार्ड हितग्राहियों का जुलाई का खाद्यान्न एवं आवश्यक सामग्री का समय-सीमा में भण्डारण कराकर राशनकार्ड हितग्राहियों को वितरण कराया जाएगा।