बीजापुर

राशन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नाले में बही
12-Jul-2022 9:41 PM
राशन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नाले में बही

भोपालपटनम में राशन बहने की दूसरी घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर,  12 जुलाई। जिले के भोपालपटनम ब्लॉक में एक बार फिर राशन से भरी गाड़ी बह गई।
 
भोपालपटनम से संड्रा क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों का राशन ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली चिल्लामरका के जल्लावागु नाले के तेज बहाव में बह गई।  बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब 4 बजे जल्लावागु नाला के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली पहुंचते ही पानी का बहाव अचानक तेज हो गया। ट्रैक्टर में सवार ग्रामीण व ड्राइवर जैसे-तैसे कूदकर अपनी जान बचाते हुए नाले से बाहर आ गए और पानी के बहाव ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित राशन को बहाकर ले गया।

बताया गया है कि कांडलापर्ति के ग्रामीण भोपालपटनम में विस्थापित उचित मूल्य की दुकान से 910 परिवारों का राशन एक साथ लेकर जा रहे थे। जल्लावागु नाले में पहुंचते ही पानी का बहाव तेज हो गया और ग्रामीणों का राशन सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गया।  बताया जा रहा है कि कांडलापर्ति निवासी ग्रामीण मिच्चा मारा का यह ट्रैक्टर था। उसने बड़ी मुश्किल से अपने बेटे के नाम से खेती के लिए दीपावली में ट्रैक्टर खरीदा था।

सेंड्रा इलाके के बड़ेकाकलेड, सड्रा, एडापल्ली पंचायत के ग्रामीणों को आज भी राशन ले जाने के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सरकार आज भी इन पहुंचविहीन इलाकों में राशन पहुंचाने में नाकाम साबित हो रही है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। रविवार को अपने निजी साधन से ग्रामीण राशन ले जा रहे थे। घटना की खबर लगने के बावजूद इसकी सुध लेने के लिए अब तक कोई प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा।


अन्य पोस्ट