बीजापुर

निषाद समाज ने भूखंड व भवन के संबंध में सीएम के नाम मांग पत्र सौंपा
11-Jul-2022 9:36 PM
निषाद समाज ने भूखंड व भवन के संबंध में सीएम के नाम मांग पत्र सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर / रायपुर, 11 जुलाई।
रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी के इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ निषाद (केंवट) समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और नई जिम्मेदारी मिलने पर पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर निषाद समाज बीजापुर के पदाधिकारी शपथ समारोह में शामिल होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक मांग पत्र सौंपा।

कार्यक्रम में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद और शकुंतला साहू, छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष  एम.आर. निषाद, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन भी उपस्थित रहे।

निषाद समाज बीजापुर के जिलाध्यक्ष सहदेव राम निषाद ने मीडिया को बताया है कि जिला एव ब्लॉक स्तर में भूखंड एवं भवन निर्माण के संबंध में निषाद समाज के प्रदेशाध्यक्ष व संसदीय सचिव कुंवर सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा है।
 
इस दौरान निषाद समाज के जिला उपाध्यक्ष श्याम करकू, महासचिव नागेश निषाद, जगदीश मामडी, महेंद्र निषाद, एन लक्ष्मीनारायण निषाद, गंगाधर नोल्ली, जरासंध सोनवानी, संजीव राव करकू, दमोदर मुनगल, साईबाबू माटूर, मनचाल मिथिलेश, पेद्दाभोई संदीप के अलावा पदाधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट