बीजापुर

पीडीएस का चावल लेकर संकनपल्ली जा रहा था ट्रक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 10 जुलाई। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और नदी-नालों में जल स्तर बढ़ रहा है। इसी के चलते भोपालपट्टनम क्षेत्र में एक ट्रक सहित दो सौ क्विंटल चावल बाढ़ में बहा गया। यह घटना कैसे हुई और यह राशन कहाँ जा रहा था, इसकी वास्तविक जानकारी नहीं मिल सकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक भोपालपटनम तहसील के मेटूपल्ली (पामगल) गांव के पास बड़े नाले में चावल से भरा ट्रक बाढ़ के पानी में समा गया।
भोपालपट्टनम एसडीएम नारायण गबेल ने बताया कि यह ट्रक शनिवार को पीडीएस का चावल लेकर संकनपल्ली गांव की ओर निकला था। यह गाड़ी पीडीएस ठेकेदार मनीष सिंह की है। इस वाहन में तकनीकी खराबी आने की वजह से इस ट्रक को ड्राइवर ने मेटूपल्ली नाले के समीप छोडक़र रात को बीजापुर आ गया था। तेज बारिश होने की वजह से नाले में बाढ़ आ गई, जिससे यह ट्रक चावल सहित बाढ़ के पानी में बह गया। इस घटना की खबर लगते ही एसडीएम भोपालपट्टनम व बीजापुर के खाद्य अधिकारी घटना स्थल पहुंच गए हंै।
अफसरों के मुताबिक यह राशन संकनपल्ली जा रहा था। इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने जिला खाद्य अधिकारी गणेश राम कुर्रे व सहायक खाद्य अधिकारी बीएल पदमाकर से मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।