बीजापुर

कृषि उपज मंडी समिति बीजापुर के कामेश्वर अध्यक्ष व नकुल उपाध्यक्ष
30-Jun-2022 10:10 PM
कृषि उपज मंडी समिति बीजापुर के कामेश्वर अध्यक्ष व नकुल उपाध्यक्ष

विधायक विक्रम मंडावी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 30 जून।
कृषि उपज मंडी समिति बीजापुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के वर्षों से ख़ाली पड़े पदों पर प्रदेश सरकार ने नए सिरे से नियुक्ति की है, और छत्तीसगढ़ शासन ने इस आशय का आदेश भी जारी कर दिया है।

 नए आदेश के तहत कृषि उपज मंडी समिति बीजापुर के लिए कामेश्वर गौतम अध्यक्ष एवं नकुल ठाकुर उपाध्यक्ष होंगे, वहीं रत्ना सोड़ी, महेश बेलसारिया, मनधर नाग, नंदकिशोर गांधरला एवं लक्ष्मीनारायण ईसरोज़ को कृषि उपज मंडी समिति बीजापुर के सदस्य नियुक्त किए गए हैं।

 इसके पहले प्रताप सिंह कुसरे उपसंचालक कृषि, बीजापुर मंडी का कार्य देख रहे थे। अब उनके स्थान पर नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक एवं सदस्यों का समिति कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से भारसाधक समिति के रूप में कार्य करेगा।

बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, जि़ला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम एवं जि़ला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर सहित जिले वासियों ने कृषि उपज मंडी समिति बीजापुर के नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं मंडी समिति के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।


अन्य पोस्ट