बीजापुर

मुठभेड़, नक्सली ढेर, लाश व एक देशी पिस्टल बरामद
21-Jun-2022 10:09 PM
मुठभेड़, नक्सली ढेर, लाश व एक देशी पिस्टल बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 21 जून।
मंगलवार शाम जिले के नक्सल प्रभावित मिरतुर थाना क्षेत्र के कुड़मेर के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। इसकी पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की है।

एएसपी डॉ. पंकज शुक्ला ने बताया कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी व थाना मिरतुर के संयुक्त बल ग्राम कुड़मेर की ओर गश्त सर्चिंग पर रवाना की गई थी। गश्त सर्चिंग से वापसी के दौरान ग्राम कुड़मेर के जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल का सर्चिंग करने पर एक अज्ञात पुरूष माओवादी का शव बरामद किया गया एवं शव के पास से एक देशी पिस्टल बरामद किया गया।

एएसपी डॉ. पंकज शुक्ला ने बताया कि मृत माओवादी की पहचान कराई जा रही है।


अन्य पोस्ट