बीजापुर

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का हाथ
14-Jun-2022 4:45 PM
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  14 जून।
मंगलवार को बीजापुर में भाजपा के क़द्दावर नेता व पूर्व मण्डल अध्यक्ष नकुल ठाकुर ने कांग्रेस की रीति-नीति व भूपेश सरकार और क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी के कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस नेताओं ने पार्टी का गमछा और फूलमाला पहनाकर नकुल ठाकुर का पार्टी में स्वागत किया है।

कांग्रेस प्रवेश करने के बाद नकुल ठाकुर ने मीडिया से कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार की नीति और क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी के कार्यों को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया हैं।
विदित हो कि नकुल ठाकुर भाजपा में रहते हुए लगातार पंद्रह वर्षों तक भैरमगढ़ ब्लॉक के भाजपा मंडल अध्यक्ष रहे है।

इस अवसर पर बीजापुर  विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, जि़ला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जि़ला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जि़ला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जि़ला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार एवं मीडिया प्रभारी राजेश जैन आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट