बीजापुर

कार-बाइक भिड़ंत, दो युवकों की मौत
12-Jun-2022 9:46 PM
कार-बाइक भिड़ंत, दो युवकों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  12 जून।
रविवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर कार और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई है।

पुलिस के मुताबिक रविवार की दोपहर जनपद कार्यालय के पास एक कार और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोट लगी। घायल अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान चिन्तनपल्ली निवासी मासा कुडिय़म व कोरलापल्ली निवासी सुनील मिच्चा की मौत हो गई।

बताया गया है कि कार किसी सीआरपीएफ अधिकारी की थी, लेकिन हादसे के वक्त वे वाहन में नहीं थे। टीआई शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि वाहन सीआरपीएफ के लिए किराए पर लगी थी। दुर्घटना में दो घायलों की मौत की खबर मिली है।


अन्य पोस्ट