बीजापुर

पालिका के लगाये शेड हुए धराशायी
09-Jun-2022 10:32 PM
पालिका के लगाये शेड हुए धराशायी

राहगीरों के बैठने के लिए लगाये गए हैं बेंच व शेड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 9 जून।
नगर पालिका के कुछ वार्डों व राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे आमजनों के बैठने के लिए लगाए गए बेंच के साथ शेड लगवाए गये हैं। दो जगहों पर शेड धराशायी होकर गिर गए हैं, जिसकी पालिका ने अब तक सुध नहीं ली है। दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों शेड नगर पालिका अध्यक्ष के वार्ड में धराशायी हुए हैं।

बताया गया है कि नगर पालिका ने राहगीरों के बैठने के लिए अध्यक्ष निधि से 30 बेंच व एल्डरमैन निधि से शेड लगाए गए हैं, इनमें दो जगहों पर शेड धराशायी होकर गिर गए है। जिसे अब तक पालिका ने नहीं बनवाया गया है।

वहीं नगर पालिका परिषद के सीएमओ बीएल नुरेटी ने बताया कि अध्यक्ष निधि से बेंच गया है। उन्होंने बताया कि जो शेड गिरे हंै, वह निम्नस्तर का होने से गिर गये है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उसे ठीक करा दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट