बीजापुर
अंगदान की मिसाल, मिनाक्षी ने किया लिवर दान
30-May-2022 9:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजापुर, 30 मई। जिले के बासागुड़ा के सेवानिवृत्त प्राचार्य डी एस.राम (पेंशनर संघ अध्यक्ष इकाई जिला बीजापुर) की बेटी एवं सुरेंद्र दुधी की पत्नी मीनाक्षी दुधी जो कि लंबी बीमारी से लड़ते हुए 20 मई को अपोलो अस्पताल हैदराबाद में अपनी अंतिम सांसें ली, उन्होंने अपना लिवर दान कर दिया है।
मिनाक्षी की आरम्भ से ही अंगदान करने की इच्छा थी। उनके इस निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए परिवार के सदस्यों ने भी उनकी इच्छा का समर्थन किया। जिसके चलते मिनाक्षी ने अंतिम समय में लिवर दान कर मिसाल कायम की है।
समाज में यह पहला मामला है, जिसमें किसी व्यक्ति ने अपने किसी अंग को दूसरों के लिए दान किया है। मिनाक्षी के इस सराहनीय और साहसी कार्य की समाज में काफी चर्चा हो रही है और क्षेत्र के लोगों को अंगदान के करने के लिए प्रेरणा भी मिली है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे