बीजापुर

भोपालपटनम में 3 फर्नीचर कारोबारियों के दुकानों में छापा
10-Mar-2022 10:18 PM
भोपालपटनम में 3 फर्नीचर कारोबारियों के दुकानों में छापा

10 लाख की सागौन चिरान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 10 मार्च।
वन विभाग ने गुरुवार को भोपालपटनम में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। यहां तीन फर्नीचर कारोबारियों के यहां दबिश देकर लाखों रुपये की इमारती सागौन लकडिय़ां बरामद की गई हंै।

दरअसल, काफी दिनों से वन विभाग को सागौन के अवैध कारोबार की सूचना लगातार आ रही थी। गुरुवार को डीएफओ अशोक पटेल के नेतृत्व में एसडीओ, वन परिक्षेत्र अधिकारी बीटगार्ड सहित वन विभाग का अमला भोपालपटनम नगर के तीन फर्नीचर कारोबारी महेश निष्ठोरी, सदानदम बैराजी व कावरे फर्नीचर मार्ट में दबिश देकर वहां से बड़ी मात्रा में सागौन के चिरान व फर्नीचर जब्त किए गए हंै।

डीएफओ अशोक पटेल ने बताया कि फर्नीचर कारोबारियों के यहां से रेड में करीब 20 ट्रैक्टर सागौन की लकडिय़ां मिली है। जिसकी कीमत करीब 10 से 12 लाख रुपये आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी कार्रवाई पूरी नहीं हुई है। माल और निकल रहा है। उन्होंने कीमत के बढऩे की बात कही है।


अन्य पोस्ट