बीजापुर

प्रेसक्लब ने पत्रकार पुष्पा को किया सम्मानित
08-Mar-2022 9:06 PM
प्रेसक्लब ने पत्रकार पुष्पा को किया सम्मानित

बीजापुर, 8 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले की एक मात्र महिला पत्रकार पुष्पा रोकड़े को श्रीफल व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

प्रेस क्लब में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में  जिले के वरिष्ठ पत्रकार मो. याकूब खान ने महिला पत्रकार श्रीमती रोकड़े का सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलेश पैकरा ने इस अवसर पर कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि जिले में हमारे साथ एक महिला पत्रकार कार्य कर रही है।

विषम परिस्थितियों में कार्य करने वाली महिलाएं सम्मान की हकदार हैं। हम सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।  इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल सलाम खान अरुण शर्मा, पवन दुर्गम, घनश्याम यादव, अशोक मिश्रा, ताहिर खान, बसंत मामड़ीकर, सुनील मर्सकोले, कुशल चोपड़ा, राजेश झाड़ी, रत्तू तेलंम, जीवन सिरसन, आदिल खान, नितिन रोकड़े , विहान दुर्गम  मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट