बीजापुर

भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व मंत्री गागड़ा ने साधा निशाना, लगाए कई आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 6 मार्च। प्रदेश के पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि इन दिनों बीजापुर जिले को भ्रष्टाचार के लिए खुला छोड़ दिया गया हैं। यहां स्वास्थ्य, शिक्षा व इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इतना ही नहीं बिना सडक़ बनाये पैसों का आहरण तक कर लिया जा रहा है।
यहां अटल सदन भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा चरमरा गई है। वहां बुखार, मलेरिया और न ही एंटीबायटिक की दवा दी जा रही है। इतना ही नहीं ग्रामीणों को आयरन की टेबलेट तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
उन्होंने इसके लिए सीएमएचओ को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वहां के स्वास्थ्य कर्मियों से पैसे लेकर सीएमएचओ द्वारा उन्हें अटैच किया गया है। जिसकी वजह से ऐसी स्थिति निर्मित हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि एनीमिया के केस लगातार बढ़ रहे है। गर्भवती महिलाएं इसका शिकार हो रही है। बावजूद अधिकारी इसकी चिंता छोडक़र स्टाफ की पोस्टिंग व अटैच का काम कर कमाई करने में लगे हुए हैं। अफसर अपना मूल काम छोडक़र ठेकेदार बन खुद निर्माण एजेंसी बन गए है। उन्होंने कहा कि बीजापुर जिले में स्वास्थ्य सुविधा पूरी तरह से लडख़ड़ा गई है।
उन्होंने कहा कि जिले में चारों तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है। वहीं शिक्षा विभाग में मनमानी तरीके से सामान सप्लाई किया जा रहा है। दो सौ के सामान को 2 से 3 हजार तक में लेकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार का यह आलम है कि बिना सडक़ बनाये ही पूरी राशि का आहरण कर लिया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत पामेड़ से टेकलेर तक बनाई जा रही 7 किलोमीटर की मुरुम मिट्टी के काम का 2 करोड़ 70 लाख रुपये बिना सडक़ बनाये आहरण कर लिया गया। वहीं भैरमगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बेचापाल में वर्ष 2019-20 वर्ष 2020-21 व 2021-22 में 6 तालाब सेंसन हुए, लेकिन वहां महज दो तालाब ही नजर आते हैं। अन्य तालाबों की जानकारी न सरपंच को है और न ही ग्रामीणों को।
ग्रामीणों के आंदोलन को लेकर गागड़ा ने कहा कि इस पर शासन-प्रशासन दोहरा मापदंड अपना रही है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संजय लुक्कड़ मौजूद रहे।