बीजापुर

लंबित वेतन व निगरानी के लिए मनरेगा कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
03-Mar-2022 8:41 PM
लंबित वेतन व निगरानी के लिए मनरेगा कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 3 मार्च। छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ छतीसगढ़ के आह्वान पर जिला बीजापुर इकाई ने चार मांगों को ले ज्ञापन विभागीय मंत्री के नाम से जिपं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा।

मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने लंबित वेतन भुगतान शीघ्र करने, समय पर वेतन भुगतान हेतु निगरानी सिस्टम बनाने, प्रतिवर्ष गोपनीय प्रतिवेदन के आधार पर सेवा वृद्धि व ईपीएफ भुगतान के संबंध में ज्ञापन विभागीय मंत्री के नाम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रवि साहू को सौंपा।

संघ के जिला अध्यक्ष ललित मानिकपुरी ने बताया कि महासंघ अपनी मांगों को लेकर राज्य शासन को समय-समय पर ज्ञापन एवं पत्र सौंपकर निराकरण करने के संबंध में अनुरोध किया जाता रहा है, किंतु आज पर्यंत तक समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष सुशील दुर्गम व सचिव प्रताप सेमल, मनरेगा संघ से पदुम साहू, प्रशांत यादव, जिनेष कुमार, जय ध्रुव, ममता जव्वा, रेशमा, सिलिप प्रधान, मनीष, विष्णु मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट