बीजापुर

नक्सलियों के चंगुल से पांचवे दिन रिहा हुए इंजीनियर व राजमिस्त्री को लाया कुटरू
16-Feb-2022 12:52 PM
 नक्सलियों के चंगुल से पांचवे दिन रिहा हुए इंजीनियर व राजमिस्त्री को लाया कुटरू

स्वास्थ्य परीक्षण व बयान के बाद पहुंचेंगे बीजापुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बीजापुर, 16 फरवरी।
पांच दिनों तक नक्सलियों के कब्जे में रहे इंजीनियर व राजमिस्त्री को बेदरे से कुटरू ले आया गया है। यहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण व बयान लेने के बाद उन्हें बीजापुर लाया जाएगा। इंजीनियर की पत्नी नारायणपुर से अभी तक बीजापुर नहीं पहुंच सकी है।

ज्ञात हो कि शुक्रवार को बेदरे क्षेत्र से निर्माणाधीन पुल के पास से अगवा किये गए इंजीनियर अशोक पवार व राजमिस्त्री आनंद यादव को नक्सलियों ने पांचवें दिन यानी मंगलवार की देर शाम को उसी जगह पर लाकर छोड़ दिया, जहां से उन्हें अगवा किया गया था। दोनों मंगलवार की रात 9.30 के करीब बेदरे स्थित सीआरपीएफ कैम्प सुरक्षित पहुंचकर रात वही बिताई। बुधवार की सुबह अशोक व आनंद को कुटरू थाना लाया गया है। यहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण व बयान के बाद उन्हें बीजापुर लाया जाएगा।

नक्सलियों के चंगुल से रिहा होकर लौटे कर्मियों ने बताया कि उन्हें नक्सलियों द्वारा किसी भी तरह की प्रताडऩा नहीं दी गई। इधर इंजीनियर की पत्नी सोनाली अपने पति की तलाश में मंगलवार को नारायणपुर की ओर चली गई थी। उनके पति की रिहाई की खबर उन्हें दे दी गई है। वे नारायणपुर से बीजापुर के लिए  निकल गई है।

उल्लेखनीय है कि बेदरे क्षेत्र के इंद्रावती नदी में महाराष्ट्र को छत्तीसगढ़ से जोडऩे बनाई जा रही पुल निर्माण के काम में लगे निजी कंपनी के इंजीनियर अशोक पवार व राजमिस्त्री आनंद यादव बीते शुक्रवार को जब पुल का सेंटर लेबल ले रहे थे। तभी हथियारों से लैस नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया था। उनकी रिहाई के लिए इंजीनियर की पत्नी सोनाली पवार, उनकी छह साल बेटी निकिता सहित क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी व जेसीसीजे के जिलाध्यक्ष विजय झाड़ी ने मीडिया के माध्यम से दोनों को सकुशल रिहा करने नक्सलियों से अपील की थी।

 


अन्य पोस्ट