बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 15 फरवरी। इंजीनियर अशोक पवार और राजमिस्त्री आनंद यादव के नक्सलियों द्वारा अपहरण के पांचवें दिन भी दोनों का कोई सुराग नहीं मिलता देख अशोक पवार की पत्नी सोनाली पवार बेदरे के आसपास के जंगलों में बेटे को गोद में उठाये पति को तलाश कर रही है।
सोनाली ने मीडिया के माध्यम से नक्सलियों को बता दिया है कि जब तक उनके पति को सकुशल रिहा नहीं कर देंगे, तब वो बेदरे में ही डटी रहेंगी। सोनाली दिनभर बेदरे में खड़े नदी के दूसरी ओर ताकती रहती हैं कि कहीं से उनके पति दिख जाएंगे या कोई खबर लेकर आएगा। आज सोनाली का बेदरे में तीसरा दिन है। सोनाली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मदद की गुहार लगाते हुए अपने पति के बचाव में मदद करने का निवेदन किया।
एक ओर पत्नी पति की तलाश कर रही है, वहीं अब इंजीनियर की बेटी निकिता भी परिजनों के साथ जंगलों में अपने पिता के तलाश में भटक रही ह। निकिता अपने पिता को नक्सलियों से छुड़वाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की करने की मांग कर रही है।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को ग्राम बेदरे स्थित इंद्रावती नदी पर महाराष्ट्र और माड़ के क्षेत्र को जोडऩे के उद्देश्य बनाए जा रहे पुल से नक्सलियों ने मौका पाकर इंजीनियर अशोक पवार और राजमिस्त्री आनंद यादव को अगवा कर अपने साथ ले गए। मंगलवार शाम तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी ने नक्सलियों से अपील करते हुए जल्द से जल्द दोनों को छोडऩे की अपील की है।


