बीजापुर
4 दिन पहले नक्सलियों ने किया इंजीनियर व राजमिस्त्री को अगवा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 14 फरवरी। जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के बेदरे क्षेत्र में इंद्रावती नदी पर बनाई जा रही पुल निर्माण का काम देखने गये इंजीनियर व राजमिस्त्री का नक्सलियों ने अपहरण कर अपने साथ ले गये। चार दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। इंजीनियर की पत्नी ने अपने छोटे से बच्चे के साथ पति को छुड़ाने बेदरे के जंगलों में डटी हुई है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ को महाराष्ट्र से सीधे जोडऩे बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के बेदरे क्षेत्र में इंद्रावती नदी पर बनाई जा रही पुल का सेंटर पॉइंट मिलाने शुक्रवार को गये इंजीनियर अशोक पवार व एक राजमिस्त्री का नक्सलियों ने उस समय अपहरण कर लिया है, जब वे नदी के दूसरी ओर से पुल का सेंटर पॉइंट मिला रहे थे।
घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी इंजीनियर व राजमिस्त्री का कोई सुराग नहीं लगने से अब अपहृत इंजीनियर की पत्नी सोनाली पवार अपने छोटे से बच्चे के साथ पति की रिहाई के लिए बेदरे के जंगलों में डटी हुई है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे भी अपने पिता को याद कर रहे।
सोनाली अपने पति को रिहा करने लगातार नक्सलियों से अपील कर रही है। वे पति की रिहाई के लिए बिना चपल्लों के जंगल की खाक छानने को भी तैयार हैं। उनका कहना है कि उनके पति सुरक्षित लौट आ जाये, हम बस्तर छोडक़र वापस अपने घर होशंगाबाद लौट जाएंगे।


