बीजापुर
कल नक्सलियों ने किया था अपहरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 12 फरवरी। शुक्रवार को बेदरे थाना क्षेत्र के इंद्रावती नदी में निर्माणाधीन पुल बनने वाली जगह से अगवा किये गये एक निजी कंपनी के इंजीनियर की पत्नी ने पति को सकुशल रिहा करने की मार्मिक अपील की है।
अपहृत इंजीनियर अशोक पवार की पत्नी सोनाली पवार ने रोते हुए अपने पति को सकुशल रिहा करने के लिए नक्सलियों से अपील की है। उनका कहना है कि उनके पति रोजी रोटी के लिए यहां आकर काम कर रहे है।
उन्होंने कहा कि उनके काम करने वाली जगह से कुछ गांव वाले शुक्रवार से उन्हें कहीं ले गए हैं। उनकी दो छोटी बेटियां हैं। उनके जीवन यापन के लिए उनके पति बस्तर काम करने आये हैं।
अपहृत इंजीनियर की पत्नी सोनाली पवार ने सभी से अपील करते हुए कहा कि उनके पति को रिहा कर दें। उनके पति से कोई गलती भी हो गई हो तो उन्हें माफ कर उन्हें छोड़ दें। वे बस्तर छोडक़र वापस होशंगाबाद चले जाएंगे।


