बीजापुर
इंद्रावती नदी में पुल निर्माण का चल रहा है काम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 11 फरवरी। इंद्रावती नदी में पुल निर्माण के काम को देखने गये इंजीनियर व मिस्त्री का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है। नुगुर सीएएफ कैम्प के पास घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया। हालांकि खबर लिखे जाने तक घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ ब्लॉक के बेदरे क्षेत्र के इंद्रावती नदी में पुल निर्माण का काम देखने गये निजी कंपनी में कार्यरत एक इंजीनियर व एक मिस्त्री को नक्सली अगवा कर अपने साथ ले गये हैं।
बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे पुल निर्माण के पास डायवर्सन का काम चल रहा था। यहां कुछ मजदूर और मिस्त्री काम कर रहे थे, यहां इंजीनियर भी मौजूद थे। इसी बीच निर्माण स्थल में नक्सली आ धमके और इंजीनियर अशोक पवार व एक मिस्त्री का अपहरण कर अपने साथ ले गये। जबकि स्थानीय मजदूरों को वहां से चले जाने को कहा गया। अपहरण की वारदात को अंजाम देने हथियारों से लैस नक्सली वहां पहुंचे थे।
इधर कुटरू एसडीपीओपी अभिनव उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास भी ऐसी खबर आई है। वे मामले की जांच करवा रहे हैं।
नुगुर सीएएफ कैम्प के पास घटना को दिया अंजाम
जवानों की सुरक्षा में ही इंद्रावती नदी के ऊपर पुल का निर्माण किया जा रहा था। इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी नक्सली इंजीनियर का अपहरण में कामयाब हो गए।
नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी
कुटरू क्षेत्र में नक्सलियों का लगातार आतंक जारी है। बुधवार को ही नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी, ठीक उसके एक दिन बाद माओवादियों ने इंजीनियर का अपहरण कर लिया है।


