बीजापुर
गिट्टी ढुलाई में लगे हाईवा को नक्सलियों ने लगाई आग
05-Feb-2022 2:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 5 फरवरी । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। हाईवा वाहन को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया है। शुक्रवार को माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बीजापुर से करीब 35 किलो मीटर दूर और कुटरू थाना से करीब 5 किलो मीटर पहले केशकुतुल व मंगापेटा के बीच सुबह 7 बजे के दरमियान माओवादियों ने गिट्टी लेकर जा रही एक हाईवा वाहन को बीच रास्ते मे रोका और फिर उसमें मिट्टी तेल छिडक़कर आग लगा दी।
बताया गया है कि कुटरू में किसी निर्माण कार्य के लिए गिट्टी पहुंचाई जा रही थी, तभी माओवादियों ने यह घटना को अंजाम दिया। ज्ञात हो कि जिले में माओवादी लगातार आगजनी की घटनाओं को अंजाम देकर विकास कार्यो में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


