बीजापुर

नक्सलियों ने नदी में लगी फाइलिंग मशीन फूंका
03-Feb-2022 9:40 PM
नक्सलियों ने नदी में लगी फाइलिंग मशीन फूंका

पुल निर्माण में मिट्टी जांच के लिए लगाई गई थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 3 फरवरी।
जिले के अंतिम छोर पर स्थित पामेड़ के चिंतावागु नदी में सॉइल टेस्टिंग के लिए लगाई गई फाइलिंग मशीन को नक्सलियों ने बीती रात आग लगाकर पुल निर्माण में बाधा पहुंचाने की कोशिश की है।
 
पामेड़ को बासागुड़ा के रास्ते बीजापुर से जोडऩे पामेड़ के चिंतावागु नदी में बनाई जा रही पुल के काम में नक्सलियों ने एक बार फिर बुधवार की रात बाधा पहुंचाने की कोशिश की। यहां नक्सलियों ने पुल निर्माण के लिए सॉइल टेस्टिंग (मिट्टी जांच)के लिए लगाई गई फाइलिंग मशीन में आग लगा दी। नक्सलियों ने लोहे से बने इस मशीन पर सूखे घास डालकर आग लगाई है।
 
बताया गया है कि जवानों के पैरालाइट फायर के बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए और जवानों ने वहां पहुंचकर आग बुझाई।

ज्ञात हो कि चिंतावागु नदी पर पुल के निर्माण हो जाने से पामेड़ बासागुड़ा होते सीधे जिला मुख्यालय बीजापुर से जुड़ जाएगा। ज्ञात हो कि बीजापुर से करीब 80 किलोमीटर दूर पामेड़ के चिंतावागु नदी में पुल निर्माण की जिम्मेदारी दुर्ग की मल्लिकार्जुन कस्ट्रेक्शन कंपनी को दी गई है। ठेकेदार ने कुछ दिन पहले ही नदी में टेस्टिंग का काम शुरू किया था और बुधवार को यह घटना हो गई। हालांकि वहां काम अब भी जारी है।


अन्य पोस्ट