बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 31 जनवरी। जिला बीजापुर के थाना तर्रेम क्षेत्र के ग्राम बड़े सुकनपल्ली व छोटे सुकनपल्ली के बीच जंगल में कोबरा 210 और माओवादियों के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई। इसके बाद जवानों ने 1 नक्सली को घायल अवस्था में हथियार सहित विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस की जारी विज्ञप्ति के अनुसार 29 जनवरी को थाना तर्रेम अंतर्गत कैम्प पेगडापल्ली से कोबरा 210 की टीम डी सी नीरज मिश्रा के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन नक्सली गश्त सर्चिंग अभियान में कोरसगुड़ा, आउटपल्ली, लिंगगिरी सुकंनपल्ली की ओर निकली थी। रविवार 30 जनवरी को पुलिस बल जब बड़े सुकनपल्ली व छोटे सुकंपल्ली के जंगलों में पहुंची, तब पहले से घात लगाए सशस्त्र वर्दीधारी 5-6 नक्सलियों ने पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने, हथियार लूटने ,जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग की। पुलिस बल द्वारा भी आत्मसुरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई।
फायरिंग खत्म होने के बाद सघन सर्चिंग करने पर घायल अवस्था में एक पुरुष मिला, जिसके बांये हाथ में चोट लगा हुआ था। जिसको नाम पता पूछने पर बदरू मोडीमय साकिन डल्ला बताया तथा नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में काम करना बताया।
घटनास्थल से 2 भरमार बंदूक, कॉर्डेक्स वायर,बारूद, डेटोनेटर,बम फटाखा, नक्सल साहित्य ,पि_ू आदि बरामद हुआ। घायल मिलिशिया सदस्य को एम्बुलेंस से इलाज के लिए यूनिट हॉस्पिटल बासागुड़ा लाकर प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल बीजापुर में बेहतर इलाज किया जा रहा है। घटना के संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


