बीजापुर

घटिया बोल्डर के इस्तेमाल से सडक़ गुणवत्ता पर असर
23-Jan-2022 9:07 PM
घटिया बोल्डर के इस्तेमाल से सडक़ गुणवत्ता पर असर

पूर्व मंत्री गागड़ा ने उठाया भोपालपटनम-तारलागुड़ा सडक़ निर्माण का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 23 जनवरी।
भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा ने उसूर सडक़ के बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग-163 के भोपालपटनम से तारलागुड़ा सडक़ निर्माण का मामला उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि तारलागुड़ा सडक़ निर्माण में घटिया दर्जे के बोल्डर बिछाये जाने से वह अब चूर्ण और धूल के रूप में परिवर्तित हो रहा है। जिसके कारण सडक़ की गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है।

भाजपा कार्यालय में पत्रवार्ता आयोजित कर पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-163 के भोपालपट्टनम-तारलागुड़ा सडक़ निर्माण से जुड़े कंस्ट्रक्शन फर्म द्वारा पास से नाले के पत्थरों को वहीं एक क्रशर प्लांट डाल कर इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नदी-नाले के पत्थर मजबूत नहीं होते तथा दबाव पडऩे पर चूर्ण में तब्दील हो जाते हैं। घटिया बोल्डर के इस्तेमाल से सडक़ की गुणवत्ता पर फर्क पड़ेगा।

महेश गागड़ा ने खनिज विभाग सहित कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सडक़ के घटिया निर्माण में स्थानीय प्रशासन की चुप्पी मौन स्वीकृति है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कुछ फोटो भी साझा किया, जिसमे क्रशर प्लांट की तस्वीर है।

इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, व्यापारी प्रकोष्ठ के संजय लुंकड़, जिला महामंत्री सत्येंद्र ठाकुर सहित युवामोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट