बीजापुर

जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र-शिक्षक पॉजिटिव
23-Jan-2022 8:28 PM
जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र-शिक्षक पॉजिटिव

छात्रों को भेजा गया घर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बीजापुर, 23 जनवरी।
जिला मुख्यालय में स्थापित मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना पॉजिटिव के रूप में एक शिक्षक के चिन्हित होने के बाद शाला प्रबन्धन ने 9 वीं से कक्षा 6 वीं तक के छात्रों को 20 जनवरी को उनके पालकों को बुलाकर घर भेज दिया था।

शाला प्रबंधन ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कराई गई टेस्टिंग में एक मेट्रन व एक अन्य छात्रा के कोविड पॉजिटिव आने के बाद रविवार को 10 के छात्रों को भी घर भेज दिया गया। इस अवासीय विद्यालय में अब तक 9 लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की जानकारी मिली है। कोविड पॉजिटिव लोगों को विद्यालय के आवासीय परिसर में कोरेन्टीन कर दिया गया है।

संस्था प्राचार्य वीके श्रीवास्तव ने पत्रिका को बताया कि संस्था में कोविड पॉजिटिव के मामले चिन्हित होने के बाद समिति द्वारा छात्रों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद घर भेज दिया गया है। कोविड के मामलों में कमी आने के बाद छात्रों को वापस बुला लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में कक्षा 10 के टेस्ट होने हैं जो ऑनलाइन संचालित होंगे। शाला बंद रहने के दौरान छात्र मोबाईल के माध्यम से ऑनलाइन क्लास में शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट