बीजापुर

गोपनीय सैनिक की हत्या
23-Jan-2022 2:32 PM
गोपनीय सैनिक की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 23 जनवरी।
नक्सलियों ने यहां एक गोपनीय सैनिक की हत्या कर उसके शव को गंगालूर मार्ग पर सीआरपीएफ कैम्प से थोड़ी दूरी पर फेंक दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
बीजापुर थाना प्रभारी शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि गोपनीय सैनिक आंदोराम पोयाम कुटरू का रहने वाले था। उसकी पस्थापना पुलिस लाइन में थी। उन्होंने बताया कि आंदोराम 20 जनवरी से ड्यूटी से नदारद था।

शनिवार की सुबह गंगालूर मार्ग पर सीआरपीएफ 85 बटालियन के कैम्प से थोड़ी दूरी पर उसका शव बरामद किया गया है।  टीआई भारद्वाज ने बताया, उसकी हत्या गला घोंटकर की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।


अन्य पोस्ट