बीजापुर

3 नहीं एक नक्सली की हत्या
09-Jan-2022 12:30 PM
3 नहीं एक नक्सली की हत्या

गंगालूर एरिया कमेटी ने जारी किया प्रेस नोट

बीजापुर, 9 जनवरी। नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तीन ग्रामीणों की नहीं बल्कि एक ही माओवादी की हत्या करना कबूला है। तीन ग्रामीणों की हत्या मीडिया की मनगढ़ंत कहानी है, सफेद झूठ है।

भाकपा (माओवादी) गंगालूर एरिया कमेटी ने जारी प्रेस नोट में कहा है कि  29 दिसंबर 2021 को मिलिशिया कमांडर पुनेम कमलू की जनअदालत लगाकर हत्या कर दी। उस पर पुलिस का एजेंट बनकर काम करने, बहन के साथ शारीरिक संबंध बनाने और आत्मसमर्पण करने की तैयारी का आरोप लगाया गया है।  

प्रेस नोट में तीन ग्रामीणों की नहीं बल्कि एक ही माओवादी की हत्या करने का दावा किया है। आगे कहा  कि गंगालूर क्षेत्र में तीन ग्रामीण सहित एक महिला की हत्या करने का दावा ये पुलिस प्रशासन का षडयंत्र के साथ  मीडिया में दुष्प्रचार है। यह झूठ है, उसका खंडन करो।

हमारी, ये क्रांतिकारी राजनीतिक पार्टी है, निर्दोष ग्रामीणों को बिना गलती से नहीं मारते हैं।
 


अन्य पोस्ट