बीजापुर

विधायक सिर्फ आदिवासियों की राजनीति करते हंै पर उनके लिए काम नहीं -मुदलियार
08-Jan-2022 9:59 PM
विधायक सिर्फ आदिवासियों की राजनीति करते हंै पर उनके लिए काम नहीं -मुदलियार

 

सरकार व विधायक पर बिफरे भाजपा जिलाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 8 जनवरी।
मजदूरी के लिए पड़ोसी राज्य तेलंगाना जाते सडक़ दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने राज्य सरकार और स्थानीय विधायक को घेरते हुए उन पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एक ओर दूसरे प्रदेश में मजदूर बंधक बने प्रताडि़त हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पलायन रोकने में सरकार और जिला प्रशासन नाकाम हो रही। इन्हीं नाकामी के चलते शनिवार को पलायन कर रहे मजदूरों की वाहन तेलंगाना के पेरुर के पास  दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें जिले के दो मजदूरों की मौत हो गई व 19 मजदूर घायल हो गये हैं।

श्री मुदलियार ने मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा और घायलों के बेहतर इलाज की मांग सरकार से की है। वहीं श्री मुदलियार ने इस मामले में स्थानीय विधायक को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के आदिवासियों के लिए रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध करवाने में स्थानीय विधायक असमर्थ हैं। वे सिर्फ आदिवासियों की राजनीति करते हैं। जबकि रोजगार पर उनकी न तो कोई योजना है और न ही दूर दृष्टि सोच है।

उन्होंने कहा कि मजदूरों को मिलने वाले रोजगार गारंटी योजना के कार्य व्यक्तिगत लाभ के लिए मशीनों के माध्यम से करवाया जा रहा है। जिसके चलते मजदूर बाहरी राज्य में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। यहां के मजदूर बाहरी प्रदेश में जाकर कहीं बंधक बन रहे हैं तो कहीं प्रताडि़त हो रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय विधायक गंभीरता दिखाएं और सरकार को जिले की परिस्थितियों से अवगत करवाते हुए स्थानीय आदिवासियों के लिए रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने का कार्य करें।


अन्य पोस्ट