बीजापुर

भाजपा बैठक में जिताऊ प्रत्याशी पर मंथन
25-Nov-2021 9:26 PM
 भाजपा बैठक में जिताऊ प्रत्याशी पर मंथन

 

अनुशासन में रहकर काम करें कार्यकर्ता-श्रीनिवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 25 नवंबर।
नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा सक्रिय हो गई है। जिले के दो नगर पंचायतों के लिए होने वाले चुनाव में काबिज होने भाजपा बैठक लेकर जिताऊ प्रत्याशी पर मंथन कर रही है।

गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने भैरमगढ़ में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की व चुनाव के लिए वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की। वार्ड प्रभारी जिताऊ प्रत्याशी को टटोलेंगे, इसकी रिपोर्ट सीधे जिला पदाधिकारी व चुनाव प्रभारी को करेंगे।

भैरमगढ़ नगर पंचायत में कब्जा जमाने भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने भैरमगढ़ में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से दो टूक शब्दों में कहा है कि पार्टी अनुशासन में रहे कर काम करना है। चुनाव में अनुशासनहीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं को वार्ड वार्ड जाकर सरकार की खामियां बताने को कहा, साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूरी ऊर्जा के साथ काम करने की हिदायत दी।

ज्ञात हो कि 20 दिसंबर को भैरमगढ़ व भोपालपटनम नगर पंचायतों में मतदान होना है। बुधवार को आचार संहिता लगते ही राजनीतिक दल हरकत में आ गए है।


अन्य पोस्ट