बीजापुर

आयुष शिविर में 240 लाभान्वित
13-Sep-2021 7:07 PM
आयुष शिविर में 240 लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 13 सितम्बर।
भोपालपटनम के हाटबाजार में नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं जनजागरूकता शिविर का एक दिवसीय आयोजन संचालनालय रायपुर के आदेशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.अरविन्द मरावी बीजापुर के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय चेरपल्ली के तत्वावधान में भोपालपटनम के साप्ताहिक हाटबाजार स्थल में नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं जनजागरूकता शिविर का आयोजन 12 सितंबर रविवार को किया गया। 

इस शिविर का प्रारंभ आनकारी सुधाकर सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक के द्वारा आयुर्वेद का देवता भगवान धन्वन्तरि का पूजा अर्चना कर शिविर को प्रारंभ किया गया। जनसामान्य एवं हाटबाजार में आये हुए ग्रामीण लोगों को वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी बारे में बचाव व उपाय  की  जानकारी दिया गया। 

शिविर में समान्यत: वात रोग चर्म रोग  मधुमेह  उदय रोग  सर्दी  खांसी  ज्वर  आदि कुल 240 रोगियों का नि:शुल्क आयुष पद्धति से उपचार कर आयुर्वेदिक दवाइयां वितरण किया गया जिसमें कोरोना महामारी के गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया व मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया गया। 

आयुष काढ़ा त्रिकुटु चूर्ण का काढ़ा का भी वितरण किया गया। होम्योपैथी रोग प्रतिरोधक अर्शेनिक अल्बम को भी शिविर में वितरण किया गया। इस शिविर का प्रभारी डॉ.विष्णु प्रसाद साव आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी चेरपल्ली रहे है। शिविर में आयुर्वेदिक औषधालय के फार्मासिस्ट औषधालय सेवक अंशकालीन स्वच्छक का सराहनीय योगदान रहा है।
 


अन्य पोस्ट