बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 6 सितंबर। भोपालपटनम तहसील में गत दिनों छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की तहसील शाखा भोपालपटनम के द्वारा 14 सूत्रीय मांगों के संबंध में सभा का आयोजन किया और रैली निकाली गई।
वर्तमान शासन के जनघोषणा पत्र में दिए गाए वादों को पुन: स्मरण दिलाने हेतु 14 सूत्रीय मांग पत्र को कलम बन्द काम बन्द हड़ताल के माध्यम से एक दिन का अवकाश लेकर रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम का मांग पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का कहना है कि यदि राज्य शासन द्वारा अधोलिखित 14 बिंदुओं पर समाधान कारक निर्णय नहीं लेने पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अनिचितत्कालीन हड़ताल करने का निर्णय लेने बाध्य होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य शासन की होगी।
इस आंदोलन में तहसील शाखा अध्यक्ष कमल सिंह कोर्राम, जिला संरक्षक ए. सुधाकर, जिला उपाध्यक्ष महेश शेट्टी ब्लाक संरक्षक संदीप राज पामभोई ब्लाक के समस्त कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित थे।