बीजापुर

आयुष स्वास्थ्य शिविर आज
05-Sep-2021 9:32 PM
 आयुष स्वास्थ्य शिविर आज

भोपालपटनम, 5 सितंबर। सोमवार को शासकीय आयुष औषधालय चेरपल्ली के अधीनस्थ ग्रामपंचायत सड्रा पल्ली में नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य का शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विभाग के द्वारा महामारी कोरोना को देखते हुये जनता को जागरूकता  किया जा रहा है, जिसमें समस्त रोगों का निदान एवं उपचार कर नि:शुल्क दवाई वितरण किया जाएगा। प्रमुखता से वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व  लोगो को जागरूक करना और त्रिकुटा चूर्ण का  काढ़ा  व होमियोपैथी के अर्शनिक एलबम भी वितरण किया जाएगा।

 उक्त जानकारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विष्णु प्रसाद साव चेरपल्ली के द्वारा दिया गया है।


अन्य पोस्ट